Skip to content

Rajasthan Train Accident

Rajasthan Train Accident:- ट्रेन हादसे में सुपरफास्ट की चार कोच पटरी से उतरी।

Rajasthan Train Accident

Rajasthan Train Accident

Credit-APB NEWS

गाड़ी संख्या 12548 साबरमती आगरा सुपरफाइट एक्सप्रेस अपने समय सीमा से चले रही थी परन्तु रविवार रात लगभग 1 बजे अजमेर के मदार रेलवे स्टेशन के पास दो ट्रेनें एक ही पटरी पर आ गयी  परिणामस्वरूप इंजन सहित पैसेंजर ट्रेन के चार जनरल डिब्बे पटरी से से नीचे उतर गयी और पटरियों को उखाड़‌ते हुए बेपटरी हो गयी। कोच में बैठे पैसेंजर के बीच अफरा-तफरा का माहौल उत्पन्न हो गया और पैसेंजर अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के कर्मचारी जैसे-तैसे स्थल पर पूरे तैयारी के साथ पहुँच गयी।  हताहत की कोई घटना सामने नहीं आयी है। रेलवे कर्मचारी द्वारा तुरंत ही रेस्क्यू का काम शुरू कर दिया गया।

Rajasthan Train Accident

Credit-ANI

रेलवे अधिकारी ADRM का बयान

घटना की सूचना प्राप्त होते ही ADRM, RPF, GRP और पुलिस तुरंत ही राहत कार्य के साथ रेस्क्यू शुरू कर दिया | ADRM “बलदेव राम” का कहना है कि अजमेर आगरा सुपरफास्ट अपने तय समय सीमा से ही चल रही थी। लेकिन रविवार देर रात 1 बजे “मदार रेलवे स्टेशन” पहुंचने से पहले कुछ दूरी पर दूसरी ट्रेन से ट्रैक चेंज करने के दौरान पैसेंजर ट्रेन साइड से टकरा गयी जबकि किसी तकनीकी अन्य कारण का पता नहीं चला है। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि अभी जानमाल की नुकसान नहीं हुआ है और मौके बारदाद पर रेस्क्यू शुरू कर दिया गया है  लोगों को तुरंत जवाहरलाल नेहरू अस्पातल अस्पताल भेज दिया गया है। लोगों के लिए खाने-पीने और चिकित्सा की संपूर्ण व्यवस्था की जा रही है।

Rajasthan Train Accident

Credit ABP NEWS

रेलवे प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

साबरमती आगरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन हादसे के बाद रेल प्रशासन ने विभिन्न हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया ह। ये हेल्पलाइन नंबर है 0145-2429642 कोई भी व्यक्ति इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की सूचना प्राप्त कर सकता है।

रेलवे ने छः ट्रेन किये रद्द

रेलवे ने इस रूट की 6 ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

(1) गाड़ी संख्या 22987, अजमेर – आगरा फोर्ट दिनांक  18/3/2024

(2) गाड़ी सं० 09605, अजमेर – गंगापुर सिटी दिनांक 18/3/24

(3) आाही सं० 12065, अजमेर – दिल्ली सराय रोहिल्ला दिनांक 18/3/24

(4)  गाड़ी सं० 09639, अजमेर-रेवाड़ी 18/3/24

(5) गाड़ी सं० 19735, जयपुर – मारवाड़ा 18/3/24

(6) गाड़ी सं0 19736, मारवाड़-जयपुर 18/3/24

ट्रेनों की मार्ग में परिवर्तन

[1] गाड़ी सं० 12915, साबरमती – दिल्ली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया दोराई -मदार, अजमेर को छोड़कर

[2] गाड़ी सं० 17020, हैदराबाद – हिसार रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया आदर्श नगर – मदार, अजमेर को छोड़कर

4 से 6 घंटे के लिए अजमेर रूट प्रभावित

अधिकारियों के अनुसार लगभग सभी ट्रेने 4 से 6 घंटे के लिए, अजमेर रूट की प्रभावित रहेगी। रेलवे रूट डायवर्जन कर रही है जिसमें गाड़ी सं० 12915 और 17020 को डायवर्जन कर चुकी है।

मुख्य बातें

(1) साबरमती आगरा सुपरफास्ट की चार बोगी पटरी से उतरी

(2)एक साथ एक ही ट्रेन पर दो दो ट्रेन आयी।

(3) लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक भी लगाया परन्तु ट्रेन की टक्कर को नहीं रोक सका

(4) सूचना मिलते ही बचाव दल घटना स्थल पर पहुँची

(5) रेलवे ने आपातकालीन हेल्पलाइन जारी किये – 0145-2429642

हादसे की असली वजह 

प्रारंभिक जांच-पड़ताल में सूचना मिला कि ट्रेन के पायलट को सामने से मालगाड़ी आने का सक हुआ परिणामस्वरूप उसने इमर‌जेंसी ब्रेक लगाया जबकि दूसरी ओर से मालगाड़ी समांतर ट्रैक पर आ रही थी। इमरजेंसी ब्रेक से ट्रेन बेपटरी हो गयी। चार बोगी और इंजन पटरी से नीचे उतर गया। आगरा कैंट के पीछे ही राज‌धानी एक्स्‌प्रेस आ रही थी परन्तु लोको पायलट को पहले ही सूचना मिल गयी थी जिससे लोको पायलट ने पहले ही ट्रेन रोक लिया नहीं तो बड़ी घटना घर जाती है।

Link-http –https://youtu.be/VClGPI-USRE?si=whOasA-UIhawZwM5

Shahpur Kandi Dam ProjectIndian Farmer Protest 2024 latest

Byju’s Raveendran latest News biography

Abhishek Kumar Latest News Bigg Boss

Gyanvapi Latest News 2024

 

Leave a Reply