Contents
Harda Factory Blast latest News
हरदा फैक्ट्री ब्लास्ट अभी ख़बरों में
हरदा फैक्ट्री ब्लास्ट –
11 की मौत और 17 हुए घायल – लगभग 26 घंटे बाद बुधवार को रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया गया। लगभग 217 लोग घायल हैं । इसमे कारखाने में काम करने वाले 51 मजदूर भी रेस्क्यू किये गये है जबकि मरने वालों की संख्या अभी तक 11 बतायी जा रही है। यह सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रही है।
फैक्ट्री मालिक राजेश अग्रवाल को राजगढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही दो अन्य लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। culprits दिल्ली फरार होने को था परन्तु पुलिस ने रणनीति के तहत पकड़ लिया।
Photo credit-News18
IPC की धारा
IPC की धारा 304, 308, 34 और धारा 3 विस्फोटक अधिनियम के तहत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
2022 हरदा ब्लास्ट की वजह
यह सिलसिला 2022 से शुरू होती है। कंपनी के मालिक ने सेफ्टी मानक का उलंघन कर अवैध तरीके से बारूद का भंडारण किया। 26 सिंतबर 2022 को फैक्ट्री को जन शिकायत के आधार पर सील कर दिया। उस समय ऋषि गर्ग कलेक्टर थे।
तीन सदस्यीय जाँच समिति का गठन
इस accident के पश्चात् CM हॉ. मोहन यादव ने जानकारी हासिल कर इस पर कार्रवाई के लिए तीन सदस्यीय जाँच समिति का गठन कर दिया। यह काम मध्यप्रदेश सरकार ने किया। इस समिति में जयदीप प्रसाद IPS और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी R.K मेहरा जबकि संजय दुबे को अध्यक्षता का कार्यभार सौंपा गया।
Photo credit-naiduina.com
फुटेज हरदा ब्लास्ट
फुटेज से पता चलता है कि तबाही बड़ी थी इसलिए वहाँ पर चीख-पुकार मच गयी। विस्फोट के बाद चश्मदीदों को कई शव मिले। इस घटना में अभी बहुत लोगों का पता नहीं चला है ऑपरेशन जारी है।
Calvin Klein latest News biography
Mahatma Gandhi introduction 2024
TNPSC GROUP 4 NOTIFICATION 6244
Byju’s Raveendran latest News biography