Skip to content

Shehbaz Sharif 

PM Modi Congratulates Shehbaz Sharif 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फिर एक बार शहबाज को दी बधाई 

Nadendra modi Congratulates Shehbaz Sharif

बिते सोमवार को पाकिस्तान के शहबाज को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने  पुन: एक बार शहबाज शरीफ को शपथ ग्रहण की बधाई दी है। सन् 2022 में पहली बार पाकिस्तान प्रधानमंत्री का शपथ  ग्रहण कर देश की बागडोर संभाले थे। ये पुनः दूसरी बार इन्हें मौका मिला। इस खुशी के मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया Twitter पर पाकिस्तान के नये प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को बधाई की सौगात प्रदान किया है।

PM मोदी ने लिखा- ” शहबाज शरीफ को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के लिए बधाई।”

शहबाज शरीफ के शपथ ग्रहण के समय पाकिस्तान की हालत 

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का यह दूसरा शपथ ग्रहण है। दोनों ही समय में पाकिस्तान की हालत बद से बदत्तर दिख रही है। इस समय पाकिस्तान कई मोर्चे पर काम कर रहा है। देश की आर्थिक स्थिति काफी खराब है।

शहबाज शरीफ का शपथ ग्रहण

पाकिस्तान के वर्तमान राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने राष्ट्रपति भवन ” ऐवान-ए-सद” में आयोजित समारोह पर शहबाज शरीफ को शपथ दिलाई। शहबाज शरीफ की वर्तमान उम्र 72 वर्ष है।

अप्रैल 2022 से अगस्त 2023 गठबंधन सरकार

शहबाज शरीफ पहले ही प्रधानमंत्री के रूप में कार्य कर चुके है। पुनः चुनाव के बाद पीएमएल-एन और पाकिस्तान पिपुल्स पार्टी ने गठबंधन सरकार बना लिया है। पार्टी की तरफ से शहबाज शरीफ का नाम प्रधानमंत्री के लिए भेजा गया है। 336 सदस्यीय गठबंधन को 201 वोट मिले है जो पर्याप्त है।

इमरान खान

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी “तहरीक-ए-इंसाफ” के  “अयूब खान” को 92 वोट ही मात्र प्राप्त हुए।

शहबाज शरीफ एवं उनके परिवार

शहबाज शरीफ का जन्म 23 सितंबर 1951 में लाहौर पंजाब पाकिस्तान में पंजाबी भाषी कश्मीरी परिवार में हुआ। पिता का नाम – ‘मुहम्मद शरीफ’ जो एक व्यापारी एवं उद्योगपति थे। शहनाज शरीफ की “पढ़ाई सेंट एंथोनी हाई स्कूल” लाहौर से हुई। कला स्नातक की डिग्री गवर्नमेंट कॉलेज यूनिवर्सिटी से प्राप्त की। 1985 में लाहोर चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री का अध्यक्ष बने।

शहबाज शरीफ के दो भाई हैं, अब्बास और और नवाज शरीफ़ । नवाज शरीक पाकिस्तान के तीन बार प्रधानमंत्री बन चुके हैं। शहबाज शरीफ के 1973 में “नुसरत शहबाज” से शादी की। शहबाज के चार बच्चे  salman, हमजा, जुड़वा बेटियाँ जवेरिया और राबिया. शहबाज की दूसरी शादी 1993 में “आलिया हनी” से हुई 2003 में शहबाज की तीसरी पत्नी “तहमीना दुर्रानी” बनी।

शहबाज शरीफ की संपत्ति

वर्तमान समय में शहबाज शरीफ ” इत्तेफाक ग्रुप” के मालिक है ।यह एक steel group है । 2013 में 336,900,000 (US $ 1.2 मिलियन) है।

पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ

20 फरवरी 1997 को पंजाब के 13th मुख्यमंत्री के रूप में पहली बार शहबाज शरीफ ने शपथ ग्रहण कर लिया। 12 अक्टूबर 1999 तक वे अपने पद पर बने रहे। 1999 में पाकिस्तान में तख्तापलट ने उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटा दिया।

शहबाज शरीफ को 2002 में “पीएमएल-एन” के अध्यक्ष के रूप में चुना गया। 2003 में यूनाइटेड किंगडम ईलाज के लिए चले गए। जून 2008 में 265 वोट हासिल कर पंजाब के मुख्यमंत्री बन गए। पुनः 2013 में 371 सदस्यीय विधानसभा में से 300 वोट हासिल कर पंजाब के तीसरी बार मुख्यमंत्री का पद संभाला | जून 2018 के आम चुनाव में प्रधानमंत्री पद के लिए पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामित किये गए।

प्रधानमंत्री के रूप में पहला कार्यकाल 

10 अप्रैल 2022 को प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ ‘अविश्वास प्रस्ताव’ पास कराकर शहबाज शरीफ का नाम उम्मीद‌वार के रूप में नामित कर दिया। 11 अप्रैल 2022 को प्रधानमंत्री चुना गया।

प्रधानमंत्री के रूप में दूसरा कार्यकाल

3 मार्च 2024 को पाकिस्तान के दूसरे कार्यकाल के में अयूब खान को 92 वोट के मुकाबले 201 वोट प्राप्त कर शपथ क ग्रहण करने जा रहे हैं।

शरीफ परिवार का बिजनेस

1980 के दशक के अंत में राजनीति में कदम रखा । 1988 में पंजाब विधानसभा के सदस्य के रूप में चुने गये। शहबाज शरीफ ने 1997 से 1999 तक पंजाब की बागडोर संभाली।

शहबाज शरीफ और मुशर्रफ 

नवाज शरीफ 1999 में जनरल परवेज मुर्शरफ द्वारा तख्तापलट किए जाने के बाद शहबबाज ने सेना के साथ समझौता किया ! सऊदी अरब में परिवार के साथ 8 साल रहे। 2007 में पाकिस्तान वापस आये। 2008 में पंजाब के मुख्यमंत्री बन गये । 2013 में तीसरी बार मुख्यमंत्री बने.

Youtube link-https://youtu.be/g7WhN0jgvMY?si=Fi7MUses7RSGqiFj

Wikipedia-https://translate.google.com/translate?u=https://en.wikipedia.org/wiki/Shehbaz_Sharif&hl=hi&sl=en&tl=hi&client=bl-osrp&prev=search

Modi instagram-https://www.instagram.com/narendramodi?igsh=OGQ5ZDc2ODk2ZA==

20 Important Facts Maldives

King Charles III latest News biography

Eradicating Polio latest news

Dhruv Jurel IPL 2023

Shahpur Kandi Dam Project

Mohammad Shami

Jaya Prada Latest News

 

Leave a Reply