Skip to content

Patanjali ayurved Supreme Court

patanjali ayurved:-सुप्रीम कोर्ट का फटकार,केन्द्र सरकार पर फटकार,पतंजलि के खिलाफ याचिका,जुर्माना,पंतजलि के शेयर में कमी,प्रमुख बातें

सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि कम्पनी पर लगाई फटकार

Patanjali ayurved

Credi mediaone

बाबा रामदेव द्वारा स्थापित कंपनी “पतंजलि आयुर्वेद” को सुप्रीम कोर्ट द्वारा बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि के दवाओं के प्रचार पर रोक लगा दी है। यह आदेश मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव एवं बालकृष्ण के विरोध में अवमानना का नोटिस जारी कर दिया है। कोर्ट के दौरान जजों ने केन्द्र सरकार पर भी फटकार लगाई। पतंजलि कम्पनी की सुनवाई के लिए जस्टिस “हिमा कोहली” एवं जस्टिस “एहसानुद्दीन अमानुल्लाह” की बेंच देख-रेख कर रही है। पतंजलि पर झूठा प्रचार का आरोप है। कंपनी कहती है कि कुछ बीमारियों पर पतंजलि की दवाएँ काफी कारगर सिद्ध होती है। जबकि यह प्रचार बिल्कुल भी झूठा है। परिणामस्वरूप इसके कोई सबूत प्राप्त  नहीं है। कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा है कि ऐसे कोई भी झूठा प्रचार न करे

Supreme Court
Supreme Court

सुप्रीम कोर्ट द्वारा केन्द्र सरकार पर फटकार

साल 2022 में पतंजलि के विरोध में याचिका दाखिल किया गया था लेकिन सरकार ने ऐसे एडवर्टाइजमेंट पर कोई एक्शन नहीं लिया था। इसलिए सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र सरकार पर भी निशाना साधा।

पतंजलि के खिलाफ याचिका किसने दायर की ?

वर्ष 2022 की बात है कि IMA यानी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की तरफ से एक याचिका पतंजलि के खिलाफ दायर की गई थी। आरोप यह था कि कपनी दावा कर रही है कि उनकी  निर्मित दवा कोविड-19 वैक्सीन अभियान और मॉडर्न मेडिसिन के खिलाफ एक अभियान चलाया जा रहा है।

पतंजलि पर कोर्ट ने कितना का जुर्माना लगाया?

पतंजलि के झूठे प्रचार-प्रसार से न्यायालय ने नंबवर 2022 में ही 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने की चेतावनी दी थी।

सुप्रीम कोर्ट की नोटिस से पंतजलि के शेयर में कमी

बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने झूठे प्रचार-प्रसार के कारण पतंजलि को नोटिस जारी किया है उसके पश्चात् कंपनी का शेयर सुबह तक 4.13% कमी हो गयी।

पतंजलि आयुर्वेद

पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड की स्थापना सन् 2006 में भारत प्रान्त के उत्तराखण्ड राज्य के हरिद्वार में आधुनिक उपकरणों के साथ बाबा रामदेव ने विश्व स्तर पर किया।

प्रमुख बातें

  • पतंजलि आयुर्वेद का वर्ष 2015-16 का टर्नओवर 5000 करोड़ रुपए है।
  • 2016-17 के लिए 10000 करोड़ के टर्नओवर का लक्ष्य
  • केशकांति (केश तेल) का कारोबार 325 करोड़ रुपए का।
  • गाय के घी का नया बाज़ार खड़ा किया, टर्नओवर 1308 करोड़ का हुआ।
  • दंतकांति (दन्तमंजन) का उत्पाद 425 करोड़ रुपए का।
  • पतंजलि के पास वर्तमान समय में 40000 वितरक, 10000 स्टोर और 100 मेगा स्टोर व रीटेल स्टोर हैं।
  • कंपनी इंटरनेशनल ब्रांड्स को टक्कर दे रही है।
  • पतंजलि आयुर्वेद ने “झटपट बनाओ, बेफ़िक्र खाओ” टैग लाइन के साथ पतंजलि आटा नूडल्स लांच किया।
  • फ्यूचर ग्रुप , जो पतंजलि के साथ जुड़ गया है, हर महीने लगभग ₹ 30 करोड़ मूल्य के पतंजलि उत्पाद बेचता है। 
  • इंडिया इंफोलाइन (आईआईएफएल) की एक रिपोर्ट के अनुसार , पतंजलि की सफलता से कम से कम 13 सूचीबद्ध कंपनियां प्रभावित होंगी

डीआरडीओ के साथ 

हाल ही में पतंजलि योगपीठ और भारत के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन की अनुषंगी उच्च उन्नतांश अनुसंधान रक्षा संस्थान  के बीच एक समझौता हुआ है। जिसके बाद अब पतंजलि आयुर्वेद सेना के जवानों के लिए विशेष पेय और खाद्य-पदार्थ तैयार करेगा। इसमें हर्बल चाय, भोजन के गुणों वाली कैप्सूल और ख़ूबानी का जूस भी शामिल है।

पतंजलि अनुसंधान संस्थान

हमारे प्राचीन भारतीय संतों और ऋषियों के आयुर्वेद के महान वैदिक ज्ञान को विश्व स्तर पर स्थापित करना। पतंजलि अनुसंधान संस्थान, हरिद्वार में आयुर्वेद, पेटेंट, औषधि स्क्रीनिंग एवं अनुसंधान विभाग में अंतर्राष्ट्रीय मानक की आधुनिक अनुसंधान प्रयोगशाला स्थापित की जा रही है।

Linkhttps://hi.m.wikipedia.org

Indian Farmer Protest 2024 latest

Calvin Klein latest News biography

Mahatma Gandhi introduction 2024

TNPSC GROUP 4 NOTIFICATION 6244

EPACK DURABLE IPO LATEST NEWS

Andhra Pradesh Elections 2024

Rajat Manohar Patidar 4th Test 

 

 

Leave a Reply