Contents
Gaganyaan Mission 4 Astronauts
गगयान के 4 एस्ट्रोनॉट्स के नामों का एलान PM मोदी ने कहा 140 करोड़ उम्मीदों को स्पेश में ले जाने वाली शक्तियाँ
गगयान मिशन 4 एस्ट्रोनॉट्स
PM मोदी ने गगयान मिशन के चार एस्ट्रोनॉट्स के नामों का ऐलान कर दिया है ये है- फायटर पायलट प्रशांत बालकृष्ण नायर , अंगद प्रताप, अजीत कृष्णन और शुभांशु शुक्ला ।
Credit-Hindustan. Com
गगयान मिशन क्या है?
गगयान मिशन भारत के वैज्ञानिक का एक सपना है कि ISRO का गगयान मिशन अंतरिक्ष मिशन भेजने की क्षमता को दिखाना है। इस मिशन के तहत 3 लोगों की टीम को 3 दिन के लिए अंतरिक्ष में 400 km की कक्षा में पहले लॉन्च किया जाएगा। पुनः उसे समुद्र में उतारकर उनको पृथ्वी पर सुरक्षित वापस लाकर मानव अंतरिक्ष उड़ान के क्षमता को प्रदर्शित करना है।
गगयान मिशन पर मोदी का कथन
प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को चार अंतरिक्ष यात्रियों के नाम का खुलासा कर दिया है। भारत का पहला मानव अंतरिक्ष उडान 140 करोड़ भारतीयों के लिए गर्व का समय है। यात्रा करने वाले चार अंतरिक्ष यात्री इस प्रकार है –
(1) ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नामर
(2) अंगद प्रताप
(3) अजीत कृष्णान
(4) विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला
ये सिर्फ चार नाम नहीं है बल्कि पूरे 140 करोड़ भारतीयों का मानव अंतरिक्ष में सपना है। 40 साल के बाद कोई भारतीय कदम रखने को तै तैयार है। इस बार समय भी हमारा है, उल्टी गिनती भी हमारी है और है और rocket भी हमारा है।
कई चयन प्रक्रियाओं के बाद इन चार अंतरिक्ष यात्रियाँ का नाम रहा है।
Official website-https://bh.m.wikipedia.org
गगयान मिशन के लिए CE 20 इंजन
ISRO ने पिछले सप्ताह रिपोर्ट जारी किया था कि E20 इंजन की मानव रेटिंग हर तरह से उपयुक्त है। प्रयोग के आधार पर इस यह इंजन की सहनशक्ति, परिचालन मिश्रण अनुपात, प्रणोदक दवाb सभी सही पाया गया है।
Rajat Manohar Patidar 4th Test