Contents
RPF Notification Out 2024:
Constable and SI, Eligibility, Fee, Last date, Apply date , etc
RPF Recruitment 2024
Credit-jagran.com
रेलवे पुलिस फोर्स में constable एवं SI पोस्ट के लिए निकली बंपर भर्ती । कुल 4660 Constable एवं SI की पोस्ट रेलवे द्वारा निकाला गया है। इसमें 4208 पोस्ट Constable का और 452 पोस्ट SI के लिए निकाला गया है।
उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं
भर्ती के लिए उम्मीदवार 15 April से शुरू होकर 14 may 2024 तक पूर्ण करा ली जायेगी। इच्छुक छात्र आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म को ऑनलाइन माध्यम से भरा जायेगा।
official website – rpf. indianrailways.gov.in
आयु सीमा
Constable पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल एवं अधिकतम 28 वर्ष निर्धारित किया गया। वहीं SI पोस्ट के लिए भायु सीमा 21-28 निर्धारित किया गया। आयु की गणना 1 जुलाई 2024 को ध्यान में रखकर की जायेगी।
योग्यता
RPF constable के लिए उम्मीदवारों की योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं परीक्षा पास की डिग्री हो एवं SI पदों के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक का पास होना जरूरी है।
चयन प्रक्रिया
सर्वप्रथम उम्मीदवार से CBT आधारित परीक्षा लिया जायेगा, उसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मानक परीक्षा, प्रमाण-पत्रों का सत्यापन (DV) उसके बाद चिकित्सा परीक्षा (ME) आदि
आवेदन शुल्क
सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 500 रुपया रखा गया है। अनुसूचित जाति, जनजाति और अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं महिला के लिए 250 रु. की है।
Official website-https://indianrailways.gov.in
कम्प्यूटर आधारित परीक्षण (CBT)
- विषय- सामान्य जागरूकता, अंकगणित, सामान्य बुद्धि और तर्क
- कुल प्रश्नों की सं० = 120
- अधिकतम अंक – 120
- समय – 90 मिनट
- Question Type – objective
- Negative अंकन = 1/3
PET [Constable]
- 1600 मीटर दौड – Time 5 मिनट 45 सकेण्ड (पुरुष)
- 800 मीटर दौड – 3 मिनट 40 सेकण्ड (महिला)
- लंबी छलाग – 14 फीट (पुरुष)
- लंबी छलांग 9 फीट (महिला)
- उछाल पुरुष – 4 फीट
- उछाल महिला – 3 फीट
PET [SI]
- 1600 मीटर दौड़ – 6 मिनट 30 सेकण्ड (पुरुष)
- 800 मीटर दौड़ – 4 मिनट (महिला)
- लंबी छलांग -12 फीट (पुरुष)
- लंबी छलांग-9 फीट महिला
- उछाल पुरुष – 3 फीट 9 इंच
- उछाल महिला-3 फीट
आनलाइन कैसे करे ?
(1) official website- rpf.Indianrailways.gov.in जाये
(2) शैक्षिक योग्यता विवरण और आवश्यक दस्तावेजों के साथ फोटो एवं हस्ताक्षर दर्ज करे।
(3) फी का भुगतान करे
Indian Farmer Protest 2024 latest
Mahatma Gandhi introduction 2024
TNPSC GROUP 4 NOTIFICATION 6244
Calvin Klein latest News biography
India vs England 1st day 4th Test