Skip to content

Ameen Sayani Passed Away Latest News

Ameen Sayani Passed Away 

अमीन सयानी ने किया दुनिया को अलविदा

Ameen Sayani Passed Away

 

रजिल ने अपने पिता की मौत की खबर हार्ट अटैक को बताया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम को आया हार्ट अटैक अस्पताल पहुँचने के पश्चात् भी वे जीवित नहीं रहे। अमीन सयानी की उम्र 91 वर्ष बतायी जाती है। पिता का अंतिम संस्कार गुरुवार को होगा ऐसी खबर पुत्र ने दी है। 42 साल तक वे अपने आवाज से लोगों को मोहित करते रहे। अमीन सयानी सन् 1952 से 1994 तक रेडियो शो गीतमाला को चलाते रहे।

Ameen Sayani Passed Away

Credit-wikipedia

PM मोदी की सहानभूति

PM मोदी ने अमीन सयानी के निधन पर जताया दुःख । मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा खूबसूरती और गर्मजोशी आवाज वाले अमीन सयानी नहीं रहे। अपनी काम के बदौलत भारतीय रेडियों को दुनिया में क्रांति प्रसारित किये

30 मिनट का रेडियो शो

अमीन सयानी का यह शो पहले सीलोन पर “बिनाका गीतामाला” के नाम से प्रसारित होता था। यह प्रोग्राम 1952 में शुरू हुआ था । “बिनाका गीतामाला” से ये “सिलाका गीतामाला” हुआ और बाद में “हिट परेड” नाम से भी इसे चलाया गया । । इस शो की लोकप्रियता ने इसे ऑल इंडिया रेडियो और विविध भारती पर हुआ।

 पुरस्कार

[1] पद्‌मश्री पुरस्कार [2009]

[2] लिविंग लीजेण्ड अवॉर्ड [2006]

[3] कान हॉल आफ फेम  [2003]

[4] गोल्डन एबी [2000]

[5] हॉल ऑफ फेम [1993]

[6]  पर्सन ऑफ द ईयर [1992]

[7] लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्डस [1992]

[8] स्वर्ण पदक [1991]

आजीविका

अमीन सयानी को रेडियों की दुनिया में उसका भाई हामिद सयानी ने लाया। उनके भाई ने अमीन सयानी को ऑल इंडिया रेडियो, बॉम्बे से परिचित कराया। बाद में उन्होने ऑल इंडिया रेडियों को लोकप्रिय बनाने में काफी मेहनत की। सयानी ने “भूत बंगला” ,”टीन डेवियन”, “बॉक्सर”और “कत्ल” जैसी विभिन्न फिल्मों का भी हिस्सा रहे।

अमीन सयानी के अंतर्राष्ट्रीय रेडियो शो

  • यूके में ब्रिटिश बॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन के एथनिक नेटवर्क पर
  •  BBC के वर्ल्ड सर्विस रेडियों के लिए 6 एपिसोड
  • ओवर सनराइज रेडियो, लंदन साढ़े चार साल ।
  • संयुक्त अरब अमीरात – 4 वर्ष
  • ये भी चंगा वो भी खूब’ रेडियो एशिया, संयुक्त अरब अमीरात पर 8 महीने
  • संगीत पहेली’ रेडियो टूरो, स्वीजरलैण्ड 1 वर्ष ।

करियर

21 दिसंबर 1932 को मुंबई में जन्मे अमीन सयानी  अल्टीलिंगुअल थे। इन्होने अपने कैरियर की शुरुआत रेडियों की दुनिया में किया। इन्हें इनके काम के लिए 1952 में पहचान प्राप्त हुआ।

रेडियो कार्यक्रम में दी अपनी आवाज

54 हजार से भी ज्यादा रेडियो प्रोग्राम होस्ट किए और उनमें अपनी आवाज भी प्रदान किये। लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस में उनके नाम सबसे ज्यादा 19000 जिंगल्स और वॉयस ओवर का रिकॉर्ड है।

Highlight

  • नही रहे आवाज के फनकार अमीन सयानी
  • 91 की उम्र में हार्ट अटैक से निधन
  • रेडियो के सबसे फेमस अनाउंसर थे अमीन सयानी
  • अमीन सयानी के नाम पर 54,000 से ज्यादा रेडियो कार्यक्रम प्रोड्यूस/कम्पोज/वॉयसओवर करने का रिकॉर्ड दर्ज है
  • अमीन सयानी, जिन्होंने रेडियो में अपनी पूरी जिंदगी झोंक दी, वह अब नहीं रहे
  • अमीन सयानी का हार्ट अटैक के कारण निधन हुआ और बेटे ने पुष्टि की
  • अमीन सयानी के अंतिम संस्कार के बारे में बेटे ने कहा है कि वह बयान जारी करेंगे

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को एक और झटका 

सुहानी भटनागर और ऋतुराज सिंह की अचानक मौत से लोग अभी उबरे नहीं थे कि अब रेडियो प्रजेंटेटर अमीन सयानी का निधन हो गया है

अपनी जादूई आवाज से दर्शकों पर सालों राज किया। इनके सामने तो बड़े-बड़े एक्टर्स भी सलाम ठोकते थे। एक बार इनकी मौत की झूठी अफवाह उड़ी थी, जिसके बाद इन्होंने कहा था कि शुक्र है कि मैं जिंदा हूं।

Link-https://hi.m.wikipedia.org

Indian Farmer Protest 2024 latest

Calvin Klein latest News biography

Mahatma Gandhi introduction 2024

TNPSC GROUP 4 NOTIFICATION 6244

EPACK DURABLE IPO LATEST NEWS

 

Leave a Reply