Contents
UP Police Constable Exam Paper cancelled
UP police constable पेपर का लिक हुआ है या नहीं?
UP Police Constable Exam
Credit-Hindustan
UP Police भर्ती का पेपर सही में लीक हो गया क्या ? उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी को संपन्न करा लिया गया है। लेकिन खबर आ रही है कि इस Exam का पेपर लीक हो चुका है। इस बात में कितनी सच्चाई है जानने के लिए आगे चलिए। दरअसल बात यह है कि सोशल मीडिया एक्स पर कुछ खबरों के स्क्रीन वायरल हो रहा है. और इसमें लिखा है कि फरवरी 18 का पेपर दूसरा शिफ्ट पेपर लिक । कई उम्मीदवार इनको देखकर एकस पर यह प्रश्न पूछ रहे हैं कि क्या UP police constable पेपर का लिक हुआ है या नहीं? इस संदर्भ में अधिकारिक रूप से यूपी पुलिस भर्ती और प्रोमोशन बोर्ड ने सूचना जारी कर दी है कि हुए UP Police constable से संबंध Exam पेपर का लिक नहीं हुआ है। यह सिर्फ रूमर है। यह बात अधिकारिक तौर पर शेयर किया गया था। जॉन्च के अनुसार बताया जा रहा है कि बड़े पैमाने पर ठगी करने वाले ऐसे अफवाह भरे झूठे खबर का प्रसार बिभिन्न सोशल मीडिया पर कर रहे हैं। जबकि परीक्षा सुरक्षित एवं सुचारू रूप से संपन्न हुआ
कितने उम्मीद्वार हुए परीक्षा में शामिल
इस परीक्षा में कुल मिलाकर 5 लाख 3 हजार उम्मीदवारों ने परीक्षा में शामिल नहीं होने का रिकॉर्ड बनाया है। जबकि आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या 48 लाख है। एवं अधिकारिक तौर पर पदों की संख्या 60,000 हैं। इसके लिए पूरे राज्यभर में 2385 परीक्षा केन्द्र का निर्माण किया गया था।
ठगों द्वारा बुना गया जाल ?
up police constable भर्ती के संबंध में बड़े-बड़े ठगों द्वारा व्यापक पैमाने पर अफवाह फैलाने के लिए एक्स पर झूठे पेपर लीक के चर्चा जोरशोर से उठाया जा रहा है। जबकि रिपोर्ट के मुताबिक परीक्षा को निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से संपन्न करा लिया गया।
UP Police Exam Cancelled: UP Police सिपाही भर्ती परीक्षा 2023 को लेकर सीएम योगी ने शनिवार को बड़ा फैसला लेते हुए बयान जारी किया है कि UP Police परीक्षा को रद्द किया जाता है पुन: इस परीक्षा को 6 माह के भीतर पूरा करा लिया जायेगा !
Credit-The Indian Express
Link-https://www.livemint.com/news/india/upp-paper-leak
Calvin Klein latest News biography
Mahatma Gandhi introduction 2024
TNPSC GROUP 4 NOTIFICATION 6244
Indian Farmer Protest 2024 latest