Skip to content

CBSE BOARD EXAM 2023-24, 10th And 12th

CBSE BOARD EXAM 2023-24, 10th And 12th

CBSE Board 10वीं की संस्कृत और 12वीं के हिन्दी की परीक्षा आज हुई –

CBSE BOARD EXAM 2023-24, 10th And 12Ath

Credit-jagran.com

CBSE अए क्या 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा दो पालियों में ली जा रही है। प्रथम पाली 10:30 से 1:30 बजे तक आयोजित की जा रही है। छात्र अपने परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित समय से 30 मिनट पहले पहुँच चुके थे। CBSE board द्वारा परीक्षा की शुरुआत 2023-24, 15 फरवरी से ही हो गयी है। परन्तु मुख्य विषयों के लिए परीक्षा आज से शुरु हुई। दसवीं के छात्रगण संस्कृत की परीक्षा दे रहे थे तो दूसरी ओर 12वीं के छात्रगण हिन्दी में उलझे हुए थे।

Board का गाइडलाइन 

CBSE board ने पहले ही अधिकारिक वेबसाइड पर सूचना जारी की थी कि दसवीं एवं बारहवीं के लाखों छात्रों को Exam शुरू होने के आधा घंटे पहले ही अपने परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना है। गाइडलाइन को स्वीकार करते हुए छात्रगण समय का ध्यान रखे हुए थे। इससे छात्रगण समय रहते अपने seat नंबर तक पहुँच ।

Link official-https://www.cbse.gov.in/

आवश्यक निर्देश 

छात्रों को ध्यान से लेने वाले कुछ विशेष कागजात एंट्री आसानी से हो सके।

  • एडमिट कार्ड
  • एक फोटो आइडी प्रूफ
  • नीला ब्लू बाल पेन
  • पेंसिल, इरेजर

वैसे सामान जिसे भूलकर भी नहीं लेकर जाना है – इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस

Leave a Reply