Skip to content

IND VS ENG LATEST NEWS

IND VS ENG LATEST NEWS 

IND VS ENG

तीसरा टेस्ट दूसरा दिन डकेट की धूआधार, बल्लेबाजी ने भारत के सभी गेंदबाजी को चकित कर दिया है। अबतक इंग्लैण्ड ने भारत के खिलाफ 445 रन पर आउट करने के बाद 207/2 रन बना लिया है। शुक्रवार को बेन डकेट की 133 रनों की नाबाद पारी ने भारतीय खिलाड़ियों को हिलकर रख दिया 88 गेंदों पर सबसे तेज शतक एक अंग्रेज द्वारा टेस्ट में लगाया गया। अंतिम बार बेन उकेर 2016 में भारत में खेल रहे थे I जैक और डकेट ने चाय से पहले मात्र 30 मिनट में 31 रन बनाये थे। इसके पश्चात् भारत ने अपने स्पिनर को बालिंग के लिए भेजा डकेट ने इस पर कुलदीप यादव को लगातार दो चौके लगा दिये।

IND VS ENG LATEST NEWS

Credit -India Today

IND VS ENG LATEST NEWS

IND VS ENG LATEST NEWS

Credit-wikipedia

कुलदीप ने छह ओवरों में 42 रन दिये और जयप्रीत बुमराह की स्थिति कुछ ऐसी ही थी। रोहित शर्मा निरंतर चिंतित इस लिये थे क्योंकि डकेट स्पिनर को भी अच्छे गेंदों में चार रन भेज देते थे। जबकि डकेट अश्विन की गेंद पर खुलकर रन बना रहे थे। इन्होंने ने तमाम कोशिश के पश्चात् प्रत्येक ओवर में 5-5 रन दिये।

ऐसा महसूस हो रहा था कि इग्लैण्ड ने शार्ट – बॉल योजना का मन पहले से ही बना लिया था।

हाइलाइट

बेन डकेट ने राजकोट टेस्ट में 78 गेंदों में धमाकेदार शतक लगायी। डकेट ने अपने धुआधार खेल से दर्शकों का मनोरंजन किया।यह बेन डकेट का भारतीय परिस्थितियों में पहला टेस्ट शतक है

इंग्लैण्ड के कोन्च ब्रेंडन मैकुलम है। इनकी तेज शुरुआत ने स्पिनरों की कमर तोड़ दी उन्होने 88 गेंदों में 102 रन बनाएं जिसमें 19 चौके और एक छक्का शामिल था भारतीय गेंदबाजों पर डकेट का दबदबा स्पष्ट था क्योंकि उन्होंने 130 से अधिक का स्ट्राइक रेट बनाए रखा था। यह आँकडा आमतौर पर T-20 क्रिकेट से जुड़ा है।

रविचन्द्रन अश्विन ने अपना 500 वां टेस्ट विकेट लिया।

Official website https://m.cricbuzz.com/cricket-news/129500/ducketts-breezy-century-flips-momentum-in-englands-favour

India vs England 1st day 4th Test

Teddy Bear day 10 February latest News

Guntur Kaaram latest News

King Charles III latest News biography

World cancer day 4 February

Leave a Reply