Yes Bank के Share ने लाया क्रांति
Yes Bank का Share
Yes Bank के share ने -दूनी रात चौगुनी इजाफा किया है। Yes Bank एक समय डूबने की स्थिति में पहुँच चुका था परन्तु बीते दिन Yes Bank का Share काफी धमाल मचा रहा है। वर्तमान समय में इसका शेयर Market में 8% से भी काफी ज्यादा हो चुका है। शेयरों के भाव 32.748 आँकी जा रही है। मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार Yes Bank का शेयर 45 रुपये जाने का अनुमान लगाया जा रहा है। जो Yes Bank के ग्राहकों के लिए काफी सकारात्मक बात है।
यस Bank के शेयरों में बीते तीन दिन में 40% से ज्यादा का उछाल हुआ है। Yes Bank गुरुवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई भी बनाया है।
Photo credit-The Economic Time
निवेशकों की प्रतिक्रिया
निवेशकों की लगाई गई धन लगभग दोगुना होता दिख रहा है। यह उछाल HDFC bank द्वारा Yes Bank के हिस्सेदारी खरीदने के लिए हुए डील के बाद दिख रहा है।
RBI & HDFC को शेयर खरीदने का मिला आदेश
सोमवार को RBI ने HDFC को Yes Bank के शेयर 9.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए मंजूरी दे दी है इसके पश्वात् ही Yes Bank का शेयर रॉकेट की भाँति sky को छूने लगा | Yes Bank का कुल market value बढ़कर 80,000 करोड़ पहुँच चुका है।
King Charles III latest News biography
Calvin Klein latest News biography
Photo credit-google