Contents
लॉन्च हुए भारत में OnePlus 12 और OnePlus
OnePlus 12R 5G की सेल:-
आज से इंडिया markets में शुरू हो गई है। इस फोन को वनप्लस के आधिकारिक ई-स्टोर के साथ-साथ अमेजन से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा फोन को वनप्लस के एक्सक्लूसिव एक्सपीरियंस स्टोर और अन्य ब्रांड के रिटेल स्टोर पर बेचा जाएगा। वनप्लस 12 series को पिछले महीने भारत में लॉन्च किया गया है। इस फोन में पिछले साल आए OnePlus 11R के compare में कई features डाल दिए गए हैं। अब जानते हैं वनप्लस स्मार्टफोन की पहली सेल में मिलने वाले ऑफर्स के बारे में
Photo credit-gadget 360
ऑफर :-
इस स्मार्टफोन की खरीद पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट ICICI बैंक और Onecard पर दिया जा रहा है। इसके अलावा इस फोन की खरीद पर 1,200 रुपये तक का कूपन मिलेगा। साथ ही, Jio Postpaid Plus यूजर्स को 2,250 रुपये तक का ऑफर दिया जा रहा है। इसके साथ फोन की खरीद पर OnePlus Buds Z2 फ्री में मिलेगा।
कीमत:-
OnePlus 12R को दो storage version 8GB RAM + 128GB और 16GB RAM + 256GB में लॉन्च किया गया है। इसके बेस version की कीमत 39,999 रुपये है। वहीं, इसका top version 45,999 रुपये में आता है। यह स्मार्टफोन दो कलर में available है :- Blue colour और Iron Gray colour में है।
फीचर्स:-
[1] OnePlus 12R में 6.78 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता हैI
[2] स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर पर काम करता है।
[3] फोन में 16GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता हैI
[4] फोन में 5,500mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है।
[5] इस स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन कैमरा मिलेगा
[6] फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा।
[7] सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा मिलता है।
Photo credit-91 mobiles
Office website –https://www.indiatoday.in
King Charles III latest News biography
Poonam Pandey passed away 1 February
Calvin Klein latest News biography