Contents
- 1 बजट शब्द का मतलब क्या होता है?
- 2 बजट कितने प्रकार के होते हैं ?
- 3 बजट शब्द की उत्पति कैसे हुई?
- 4 भारत में बजट का इतिहास
- 4.1 Photo credit-you tube आजाद भारत का पहला बजट
- 4.2 बजट पेश के समय में बदलाव
- 4.3 Official website-https://www.jagran.com/news/national-budget-2024-top-announcements-by-modi-government-in-aam-budget-know-here-23642935.html
- 4.4 गणतंत्र भारत का पहला बजट
- 4.5 NOTE
- 4.6 प्रधानमन्त्री द्वारा बजट पेश
- 4.7 Photo credit-wikipedia
- 4.8 सर्वाधिक बजट पेश करने वाले
- 4.9 वित्त मंत्री टीटी कृष्णमाचारी के बजट कार्य
- 4.10 पहला बजट किस देश ने पेश किया था?
- 4.11 सबसे पहले कौन सा बजट तैयार किया जाता है?
- 4.12 रेल बजट का इतिहास
- 4.13 रेल बजट को आम बजट में मिलाने की सिफारिश
- 4.14 Photo credit -wikipedia
- 4.15 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
- 4.16 अनुमान
- 4.17 बजट पर निर्मला सीतारमण की भाषण समय
- 5 बजट से लाभ
- 6 बजट से हानि
Indian Budget 2024 latest News
भारतीय बजट 2024 अभी ख़बरों में
बजट शब्द का मतलब क्या होता है?
बजट एक विवरण है, जिसमें आम तौर पर एक वर्ष की अवधि के लिए राजस्व और व्यय का पूर्वानुमान होता है । जो सरकार द्वारा निर्धारित नीतिगत उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए दिशा प्रदान करती है।भारतीय संविधान के अनुच्छेद 112 में भारत के केन्द्रीय बजट को वार्षिक वित्तीय विवरण के रूप में निर्दिष्ट किया गया है।
बजट कितने प्रकार के होते हैं ?
बजट तीन प्रकार के होते हैं -अधिशेष बजट, संतुलित बजट और घाटे का बजट ।
बजट शब्द की उत्पति कैसे हुई?
बजट शब्द की उत्पति फ्रेंच भाषा के लातिन शब्द “बुल्गा” से हुई इसका अर्थ है “चमड़े का थैला”। बुल्गा से फ्रांसीसी शब्द “बोऊगेट” की उत्पति हुई। जिसके बाद अंग्रजी शब्द “बोगेट” अस्तित्व में आया इससे “बजट” शब्द बना।
भारत में बजट का इतिहास
भारत में बजट का इतिहास काफी पुराना है। यह इतिहास 150 साल से अधिक पुराना है। इतने बर्षो में बजट पेश किए जाने के समय से लेकर तौर तरीकों में बड़े स्तर पर बदलाव हुआ।
18 feb 1860 को देश का पहला बजट ब्रिटिश सरकार के वित्त मंत्री “जेम्स विल्सन” ने पेश किया था। जेम्स विल्सन ने ब्रिटिश साम्राज्ञी के सामने इसे पेश किया गया था. जेम्स विल्सन ईस्ट इंडिया कंपनी से जुड़े थे।
Photo credit-you tube
आजाद भारत का पहला बजट
स्वतंत्रता के बाद देश का पहला बजट पहले वित्त मंत्री “आर० के० षणमुखम चेट्टी” ने 26 नवंबर 1947 को पेश किया। इसमेँ 15 अगस्त 1947 से लेकर 31 मार्च 1948 के दौरान साढ़े सात महीनों का बजट शामिल किया गया था। आर के षणमुखम चेट्टी ने 1948-49 के बजट में पहली बार अंतरिम शब्द का प्रयोग किया।

Photo credit-wikipedia
बजट पेश के समय में बदलाव
1924 से लेकर 1999 तक बजट फरबरी के अंतिम कार्यकारी दिन शाम पांच बजे पेश किया जाता था । यह प्रथा “सर बेसिल ब्लैकैट” ने 1924 में शुरु की थी । इसके पीछे का कारण रात भर जागकर वित्तिय लेखा जोखा तैयार करने वाले अधिकारियों को अराम देना था। 2000 में पहली बार “यशवंत सिन्हा” ने बजट सुबह 11 बजे पेश किया।
Official website-https://www.jagran.com/news/national-budget-2024-top-announcements-by-modi-government-in-aam-budget-know-here-23642935.html
गणतंत्र भारत का पहला बजट
भारतीय गणतंत्र की स्थापना के बाद पहला बजट 28 फरवरी 1950 को” जान मथाई “ने पेश किया था । इस बजट में” योजना आयोग(15 मार्च 1950) की स्थापना का चर्चा किया गया था।

Photo credit-wikipedia
NOTE
(a) सीडी देशमुख वित्त मंत्री होने के साथ रिजर्व बैंक के पहले भारतीय गवर्नर भी थे।
(b) उन्होने 1951-52 में अंतरिम बजट पेश किया।
(c) 1955-56 से बजट कागज़ हिंदी में भी तैयार किए जाने लगा।
(d) देश के इतिहास का सबसे लंबा बजट भाषण वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2020-21 में पेश किया था।
प्रधानमन्त्री द्वारा बजट पेश
1958-59 में देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री “जवाहरलाल नेहरु” ने बजट पेश किया । ऐसा करने वाले वे देश के पहले प्रधानमंत्री बने ।
इंदिरा गांधी ने भी प्रधानमंत्री रहते बजट पेश किया । अब तक बजट पेश करने वाली और वित्त मंत्री का पद संभालने वाली वे देश की इकलौती महिला रही थी। फिर निर्मला सीतारामन ने उनका स्थान ग्रहण कर लिया।
Photo credit-wikipedia
सर्वाधिक बजट पेश करने वाले
“मोरारजी देसाई” ने अब तक सर्वाधिक “दस बार” बजट पेश किया है। यही पहले व्यक्ति थे जिन्होंने अपने जन्मदिन पर भी बजट पेश किया। वह एकमात्र ऐसे मंत्री रहे।
Photo credit-wikipedia
वित्त मंत्री टीटी कृष्णमाचारी के बजट कार्य
(a) वित्त मंत्री “टीटी कृष्णमाचारी” ने 1964-65 में पहली बार “वीडीआइएस स्कीम” के जरिए छुपे हुए धन को बाहर निकालने की कोशिश की
(b) 1965-66 के बजट में काला धन निकासी के लिए पहली बार स्कीम लांच की गई।
(c) 1973-74 के बजट को “ब्लैक बजट” का नाम दिया गया क्योंकि इसमेँ बजटीय घाटा 550 करोड़ रुपये थे।
(d) भारत में पहला बजट वर्ष 1860 में ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा पेश किया गया था। इसे वर्ष 1859 में भारत के वित्त मंत्री जेम्स विल्सन द्वारा प्रस्तुत किया गया था
Photo credit-wikipedia
पहला बजट किस देश ने पेश किया था?
पहला रिकॉर्ड किया गया बजट 1700 ईसा पूर्व के आसपास प्राचीन मेसोपोटामिया (अब इराक) में बेबीलोन के “राजा हम्मुराबी” द्वारा बनाया गया था। भारत में पहला बजट वर्ष 1860 में ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा पेश किया गया था। इसे वर्ष 1859 में भारत के वित्त मंत्री जेम्स विल्सन द्वारा प्रस्तुत किया गया था।
सबसे पहले कौन सा बजट तैयार किया जाता है?
बिक्री बजट आम तौर पर पहला बजट होता है जिसे कोई व्यवसाय तैयार करने के लिए किया जाता है।अन्य सभी बजट, जैसे उत्पादन, सामग्री और श्रम, सभी बिक्री स्तर पर आधारित होंगे जिसके लिए बजट बनाया जाता है।
रेल बजट का इतिहास
भारत का पहला रेल बजट ब्रिटिश शासन के समय 1924 में प्रस्तुत किया गया था। यह पहला पृथक रेल बजट था।इससे पहले रेल बजट को आम बजट के साथ ही प्रस्तुत किया जाता था। 1920-21 में “एक्वर्थ कमेटी” ने रेल बजट को लेकर अपनी रिपोर्ट सौंपी, जिसमें रेल बजट को अलग से पेश करने और उसके वित्तीय मामलों को अलग से देखे जाने की बात कही थी
रेल बजट को आम बजट में मिलाने की सिफारिश
2017 में “विवेक देबरॉय समिति” , जिसने रेल बजट को आम बजट में मिलाने की सिफारिश की थी। इस समिति की अध्यक्षता “बिबेक देबरॉय” ने की थी। प्रमुख रेलवे परियोजनाओं के लिए संसाधन जुटाने और रेल मंत्रालय और रेलवे बोर्ड के पुनर्गठन के लिए समिति का गठन किया गया था।
Photo credit -wikipedia
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
संसद में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम बजट पेश करने वाली हैं। हर साल की तरह फरवरी महीने की पहली तारीख को सुबह 11 बजे से बजट भाषण शुरू हो जाएगा और देश का पूरा वित्तीय लेखा-जोखा जनता के सामने होगा।
इस बजट का लाइव प्रसारण आप कई माध्यमों से देख सकते हैं। आप बजट पेशकश को अनेकों सोशल मीडिया नेटवर्क जैसे
टीवी,यूट्यूव,फेसबुक,ट्विटर आदि पर देख सकते हैं।

Photo credit-wikipedia
अनुमान
सरकार मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए कई चीजों पर कस्टम ड्यूटी को बढ़ा सकती है। बताया गया है कि इनमें लग्जरी आइटम से लेकर इलेक्ट्रॉनिक, एविएशन और स्पोर्ट्स सेक्टर की चीजें शामिल हैं।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कौन सा बजट पेशकश है
वित्त मंत्री “निर्मला सीतारमण” एक फरवरी को लगातार “छठा बजट” पेश करेंगी।इसके साथ ही वह देश की दूसरी वित्त मंत्री होंगी जो लगातार “पांच पूर्ण बजट” और एक अंतरिम बजट पेश करेंगी।
Photo credit-Hindustan
2023 का बजट-https://hi.m.wikipedia.org
2024 का बजट-https://awbi.in/union-budget-2024-25
बजट पर निर्मला सीतारमण की भाषण समय
मोदी सरकार का अंतरिम बजट 2024 में निर्मला सीतारमण में अपना भाषण 60 मिनट में पूरा किया।पिछले साल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के इस कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट पेश किया था। इस आम बजट भाषण का समय 1 घंटा 25 मिनट का था। वहीं वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश करने में उन्हें 1 घंटे 31 मिनट का समय लगा था।
Photo credit-Hindustan
budget link2024-
https://www.youtube.com/live/iCG3avQhzTA?si=OtIlxkOyqvqlswPX
बजट से लाभ
युवाओं के लिए बजट में क्या?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में युवाओं का भी ख्याल रखा है। उन्होंने बताया कि स्किल इंडिया मिशन के तहत देश के 1.4 करोड़ युवाओं को ट्रेनिंग दी गई है. 54 लाख युवाओं को स्किल्ड किया गया है। सरकार ने स्किल इंडिया मिशन ने 3000 नए ITIs बनाए हैं. वित्त मंत्री ने बताया कि देश में 7 नए IIT, 16 IIIT, 7 IIM, 15 AIIMS, 390 यूनिवर्सिटी का निर्माण हुआ है.
महिलाओं के लिए सौगात
मंत्री ने इस बजट में महिलाओं का खास ख्याल रखा है। ‘लखपति दीदी’ योजना को वित्त मंत्री ने आगे बढ़ाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि देश में अभी तक 1 करोड़ लखपति दीदी बनाई जा चुकी हैं। सरकार इस योजना का फायदा और भी महिलाओं को देना चाहती है। इसलिए सरकार ने लखपति दीदी का लक्ष्य 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ करने का फैसला किया है। वित्त मंत्री ने कहा कि करीब 9 करोड़ महिलाओं के जीवन में बदलाव आया है और लखपति दीदी से वो अपने पैरों पर खड़ी हुई हैं।इसके अलावा वित्त मंत्री ने आशा कर्मी और आंगनवाड़ी कर्मचारियों को आयुष्मान योजना का फायदा पहुंचाने का ऐलान किया है, इससे आंगनबाड़ी कार्यक्रमों में तेजी आएगी। मातृ और शिशु स्वास्थ्य देखभाल योजनाओं को एक व्यापक योजना के तहत लाया जाएगा।
गरीब परिवारों को 300 यूनिट फ्री बिजली
देश के हर व्यक्ति को घर मिले और हर घर को बिजली मिले, इसी लक्ष्य को आगे रखते हुए वित्त मंत्री ने बताया कि PM आवास योजना-ग्रामीण ने कोरोना की चुनौतियों के बावजूद 3 करोड़ घरों को बनाने का लक्ष्य हासिल कर लिया है। उन्होंने बताया कि अगले पांच वर्षों में 2 करोड़ और घरे बनाने का लक्ष्य पूरा करेंगे। साथ ही देश के 1 करोड़ घरों को सोलर एनर्जी के जरिए 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। PM मोदी ने प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना शुरू की थी।जिसके तहत करीब एक करोड़ घरों पर सूर्योदय योजना के तहत सोलर रूफ टॉप सिस्टम लगाया जाएगा।
स्टार्टअप्स को लेकर बड़ा ऐलान
ये खबर भी युवाओं के लिए अच्छी है, वित्त मंत्री ने स्टार्टअप्स और सॉवरेन वेल्थ फंड्स/पेंशन फंड्स में निवेश करने वालों को मिलने वाले टैक्स बेनेफिट की अवधि को 31 मार्च 2024 से बढ़ाकर 31 मार्च 2025 कर दिया है, यानी स्टार्टअप्स एक साल और इस टैक्स छूट का फायदा उठा सकेंगे। टेक सैवी ग्रोथ के लिए सरकार ने 1 लाख करोड़ रुपये के फंड का ऐलान किया है, जिसमें 50 साल के लिए ब्याज मुक्त लोन मिलेगा। इसका इस्तेमाल रिसर्च-इनोवेशन पर किया जाएगा.
राज्यों को 75,000 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त कर्ज
राज्यों के बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए वित्त मंत्री ने सहायता देने का ऐलान किया। वित्त मंत्री ने बजट भाषण में राज्य सरकारों की ओर से ‘माइल-स्टोन लिंक्ड रिफॉर्मस’ के लिए 50 साल के ब्याज मुक्त कर्ज के रूप में 75,000 करोड़ रुपये के विशेष प्रावधान की घोषणा की।
सरकार ई-बसों को करेगी प्रमोट
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का बजट 2024 पेश किया बजट स्पीच के दौरान वित्त मंत्री ने देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर को लेकर बड़ा ऐलान किया। सरकार देश में चार्जिंग और मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा देकर इलेक्ट्रिक व्हीकल पारिस्थितिकी तंत्र का विस्तार करेगी।
बजट से हानि
जीएसटी में कोई कमी नहीं आई 2024 बजट के अनुसार।
बजट से संबंधित प्रश्न
बजट का क्या अर्थ है?
बजट की अवधि क्या होती है?
बजट के 3 प्रकार कौन से हैं?
बजट कितने प्रकार के होते हैं?
बजट का महत्व क्या है?
संतुलित बजट का क्या अर्थ है?
भारत में बजट का जनक कौन है?
विश्व का पहला बजट किसने पेश किया
सबसे ज्यादा बजट किसने पेश किया है?
निर्मला सीतारमण ने कितने बार बजट पेश किया?
Calvin Klein latest News biography
Mahatma Gandhi introduction 2024
Mahatma Gandhi introduction 2024
TNPSC GROUP 4 NOTIFICATION 6244
गुरुवार की सुबह 8 बजकर 15 मिनट पर वित्त मंत्री सबसे पहले बजट 2024 तैयार करने वाली अपनी टीम के साथ फोटो सेशन में हिस्सा लेंगी।
सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर वित्त मंत्री महामहिम राष्ट्रपति से मुलाकात कर बजट की मंजूरी लेंगी।
गुरुवार की सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद पहुंचेंगी।
सुबह 10 बजे कैबिनेट की बैठक होगी जिसमें बजट को मंजूरी दी जाएगी।
सुबह 11 बजे वित्त मंत्री संसद में वर्ष 2024 का अंतरिम बजट पेश करेंगी। इस वर्ष आम चुनाव होने हैं। आम चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के बाद नई सरकार संभवतः जुलाई महीने में पूर्ण बजट पेश करेगी
Calvin Klein latest News biography
Mahatma Gandhi introduction 2024