Contents
EPACK DURABLE IPO LATEST NEWS
कंपनी निर्माण करती है –
EPAC DURABLE IPO रूम एयर कंडीशन के ओडीएम बनाने वाली काफ़ी फेमस कंपनी है। यह शीट मेटल पार्ट्स, इंजेक्शन मोल्डेड पार्ट्स, क्रॉस-फ्लो फैन्स और पीसीबीए जैसे कुछ प्रमुख घटकों का भी निर्माण करता है। ये पार्ट-पुर्जे रूम एयर कंडीशनर के निर्माण में व्यापक रूप से उपयोग किए जाते हैं। इसके अलावा कंपनी छोटे घरेलू उपकरण भी बनाती है । यह कंपनी बाजार में भी अच्छी पकड़ रखती है। ईपैक ड्यूरेबल लिमिटेड में कुल 5 मैन्युफैक्चरिंग और ऑपरेशनल यूनिट हैं। इनमें से चार प्रोडक्शन फैसिलिटी उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में स्थित हैं।
Highlights:-
आईपीओ का प्राइस बैंड 218 से 230 रुपये प्रति शेयर है।
खुदरा निवेशक 65 शेयरों का एक लॉट खरीद सकते हैं।
शेयरों की लिस्टिंग 29 जनवरी को बीएसई और एनएसई पर हो सकती है।
17 गुना से ज्यादा हुआ था सब्सक्राइब :-
EPAC Durable का IPO Overall लगभग 17 गुना सब्सक्राइब हुआ है। आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह 6.50 गुना भरा है। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए इसमें 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह 25.59 गुना भरा है। जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह 29.07 गुना से ज्यादा भरा था। यह आईपीओ 19 जनवरी से 23 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्रति शेयर 218-230 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था। आईपीओ का साइज 640 करोड़ रुपये था।
30 जनवरी को मुनाफा होगा या नुकसान? जानिए एक्सपर्ट्स की जुबानी-
ग्रे मार्केट में Epack Durable के शेयरों की डिमांड में लगातार गिरावट देखी गई है। आज 29 जनवरी को यह इश्यू अनलिस्टेड मार्केट में 5 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से शेयरों की लिस्टिंग 235 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 2.17 फीसदी का मुनाफा होगा
निवेशकों को सहना पड़ा पहले दिन ही घाटा:-
आज सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर ईपैक डयूरेबल्स की लिस्टिंग 225 रुपये प्रति शेयर पर हुई। यह इसका अभी तक का highest रेट है। कुछ देर बाद ही इसका दाम घटते हुए 211 रुपये हो गया यानी इसका वैल्यू आठ फीसदी तक गिर गया।कुछ देर बाद इसका दाम सुधार में आ गया समाचार लिखे जाने के समय इसका शेयर 216.90 रुपये यानी ऑफर प्राइस से करीब छह फीसदी के डिस्काउंट पर ट्रेड हो गया।
Photo credit-Hindustan•com
EPACK Durable IPO: अलॉटमेंट चेक करने का प्रॉसेस
EPACK Durable या किसी भी कंपनी के IPO का अलॉटमेंट चेक करने के लिए आप सबसे पहले BSE की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bseindia.com/?पर जाएं।
वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Issue Type के तहत दो ऑप्शंस आएंगे। आपको इसमें Equity पर क्लिक करना है।
इसके बाद अगला ऑप्शन Issue name के नाम से आएगा। इसमें आपको इश्यू यानी अपने IPO का नाम सेलेक्ट करना है। ये सब करने के बाद आप दिए गए बॉक्स में अपना एप्लिकेशन नंबर सब्मिट करें। आप अपने PAN कार्ड की डिटेल्स भी डाल सकते
Abhishek Kumar Latest News Bigg Boss
Pingback: - Indian Budget Latest New 2024 - lksnews.com
Pingback: Mahatma Gandhi introduction 2024 - lksnews.com