Skip to content

Happy Valentine’s day 

Happy Valentine’s day 

हैप्पी वैलेंटाइन डे

वैलेंटाइन दिवस

वैलेंटाइन दिवस को संत वैलेंटाइन दिवस या संत वैलेंटाइन का पर्व भी कहा जाता है। हरेक साल 14 फरवरी को यह उत्सव मनाया जाता है। इस महोत्सव की शुरुआत वैलेंटाइन नाम के एक शहीद के सम्मान में एक ईसाई पर्व के रूप में हुआ और बाद में लोग वैलेंटाइन दिवस के रूप में मनाने लगे।

Happy Valentine's day

Photo credit-wikipedia

Happy Valentine’s Day 

हरेक साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे बड़े खुशी के साथ कपल्स मनाते हैं। यह दिन उनके life का काफी महत्वपूर्ण होता है। इस उत्सव पर प्रेमी-प्रेमिका अपने दिलों की बातों को विभिन्न प्रकार के सोशल मीडिया जैसे- whatsapp, facebook

Telegram,instagram,snapchat आदि पर अपने भावों को हँसी और जबरदस्त प्यार के साथ साझा करते हैं। यह दिन काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस अवसर पर आप अपने प्यार का इजहार कई माध्यमों से कर सकते हैं।

Happy Valentine's day

Photo credit-mint

हिस्ट्री official website-https://hi.m.wikipedia.org

संदेश हैप्पी वैलेंटाइन डे पर

(1) जिस प्रकार सूरज हर सुबह उगना नहीं भूल सकता है। वैसे ही में भी तुम्हारे बिना एक पल भी जीना नहीं चाहता हूँ। तुम्हारी यादे मुझे तड़‌पाती और सताती है। हमेशा मेरे साथ रहो और मेरे जीवन को खुशी, प्यार एवं आनंद से भर दो।

(2) ईश्वर ने हमें अपने जीवन को एक-साथ बिताने के लिए कई दिन दिये परन्तु इस दिन को कुछ खास बनाया है तुम्हारे प्यार ने। हैप्पी वेलेंटाइन डे 2024

(3) हरेक गुजरे हुए वक्त के साथ मैं तुम्हारे साथ रहना चाहता हूँ और सिर्फ तुमसे प्यार की आशा रखता हूँ। हमेशा मेरे साथ रहो यही ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ।

(4) इस तरह के सच्चे प्यार को पाकर मैं बहुत धन्य हूँ। मैं आगे की पूरी जिंदगी आपके साथ बीताना चाहता हूँ। आपकी इजाजत का इंतजार रहेगा।

(5) अगर कभी भी अकेला महसूस करो मुझे याद करना अगर तुम्हें दुख हो तो कभी भी मुझे फोन करना।

Happy Valentine's day

Credit-pinteres

हैप्पी वैलेंटाइन डे पर कुछ लोगों के कथन

(1) रूमी का कथन-“प्रेम ही संपूर्ण चीजें हैं और इस पूरे जगत में हम केवल कुछ टुकड़े हैं।”

(2)मदर टेरेसा– “चलिये अपने चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान के साथ एक-दूसरे से मिलें । मुस्कुराहट का मतलब है प्यार की शुरुआत”

(3)जॉन मार्क ग्रीन – “यदि तारे कभी मर जाएं, तो आप और मैं अपनी रोशनी स्वयं बनाएंगे।”

(4) रिप व्हीलर, येलोस्टोन – “मैं तुम्हारे साथ हर दिन को एक उपहार के रूप में देखता हूँ।”

(5) एन लैंडर्स – “प्यार दोस्ती है जो आग पकड़ चुकी

(6) सन्नी और चेर- ” बेब तुम्हे मिला।”

(7) गहना- “तुम मेरे लिए बने थे और मैं तुम्हारे लिए बना था”

भारत पर इसका प्रभाव

2018 के एक ऑनलाइन सर्वेक्षण में यह पाया गया कि लगभग 68 percentage आबादी वेलेंटाइन डे मनाना नहीं चाहते हैं। भारत के हिन्दू, मुस्लिम और ईसाई सहित विभिन्न समुदाय वैलेंटाइन का समर्थन नहीं करते हैं। लेकिन वर्तमान स्थिति में धीरे – धीरे सुधार देखने को मिलने लगा है।

माता – पिता का पूजन दिवस 

2012 में आसाराम, जो वर्तमान में एक नाबालिग लड़‌की से बलात्कार के लिए जीवनभर कारावास की सजा काट रहे है, ने कहा था कि 14 फरवरी को “माता-पिता का पूजा दिवान ” के रूप में मनाया जाना चाहिए ।

2015 में छत्तीसगढ़ राज्य ने अधिकारिक रूप से हर साल 14 फरवरी को माता-पिता दिवस या मातृ-पितृ दिवस घोषित कर दिया।

 

Teddy Bear day 10 February latest News

World cancer day 4 February

Guntur Kaaram latest News

King Charles III latest News biography

Poonam Pandey passed away 1 February

 

 

Leave a Reply