PM Modi Latest News
PM मोदी अभी ख़बरों में
PM मोदी 13 फरवरी को UAE का भ्रमण –
PM मोदी 13 फरवरी 2024 को UAE देश की यात्रा करेंगे। UAE की राजधानी अबूधाबी में PM पहुंचेंगे। इस यात्रा की अवधि दो दिन का होगा। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य UAE में बने पहले हिन्दू मंदिर का उद्घाटन करना है। साथ वहाँ के “शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान” राष्ट्रपति के साथ कुछ मुद्दों पर द्विपक्षीय बात भी होगी. UAE के संबंध भारत के साथ कैसे मजबूत हो ? यह दोस्ती की जरूरत क्यों है?

UAE में PM मोदी का कौन-सा दौरा
बताते चले कि PM मोदी का यह तीसरा दौरा है 8 महीनों के अंदर PM मोदी 7 बार UAE जाने की तैयारी में हैं। मोदी UAE में बने पहले हिन्दू मंदिर का उद्घाटन करेंगे। के नेतृत्व में
यह मंदिर का निर्माण BAPS नाम की एक संस्था के नेतृत्व में किया जा रहा है। इस संस्था को दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर का निर्माण कराने का श्रेय जाता है।
PM मोदी 13 और 14 फरवरी को होंगे
PM मोदी 13 को UAE में होंगे। UAE के राष्ट्रपति के आमंत्रण पर PM मोदी दुबई में होने वाले वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट 2024 में guest of owner में शामिल होंगे।और समिर को संबोधित भी करेगे I
UAE और भारत टॉप ट्रेडिंग पार्टनर
एक रिपोर्ट के अनुसार 2022-23 के बीच दोनों देशों के बीच 85 बिलियन डॉलर का के कारोबार संपन्न हुआ था। UAE भारत में invest में टाप – 4 देशों में शामिल भी होता है। यह व्यापार कई क्षेत्रों जैसे – डिफेंस, एनर्जी, स्पेस, IT Sector आदि में बढ़ता ही चला जा रहा है।
Photo credit-wikipedia
अब्दुल नासिर अल शाली
अब्दुल नासिर अल शाली का कहना है कि भारत के लिए चौथा सबसे बड़ा निवेशक UAE है। अब एविएशन सेक्टर में बड़ा turning Point prove हो सकता है
गोल्डन वीजा
भारत के राजदूत जो UAE में कार्यरत है। उनका कहना है कि भारतीयों के लिए UAE “golden वीजा” मामले में अहम भूमिका निभा रही है। आये दिन UAE में भारतीयों की संख्या दिनोदिन बढ़ती जा रही है।
चीन को नियंत्रित करने वाला द्वार –
पश्चिम एशिया में प्रवेश के लिए UAE, भारत के लिए काफी अहम हो जाता है। चीन पश्चिम एशिया और मध्य पूर्व में चीन बढ़ना चाहता है इसके लिए चीन ने चोटी का दम लगा दिया है। जैसा कि आपलोगों को पता है कुछ समय पहले चीन हीरो की तरह आकर ईरान और सऊदी के बीच शांतिदूत की भूमिका भी की
चीन राजनीतिक तौर पर सऊदी एवं UAE को अपने साथ संयुक्त करना चाहता है। इस संबंध के तरह वह सैन्य सहयोग, रणनीतिक साझदारी,प्रौद्योगिकी , ऊर्जा, स्वास्थ, अंतरिक्ष विज्ञान आदि में दोस्ती का हाथ बढ़ा सके।
2015 से लेकर अबतक
PM मोदी 2015 से लेकर अब तक UAE की 7 वी यात्रा करने जा ररहे हैं
रुटिंग
[A] 13 फरवरी
(a) 13 फरवरी को मोदी 11:30 बजे दिल्ली से UAE के लिए खाना होंगे।
(b) 4 बजे शाम अबू धाबी पहुँचेंगे
(c) 4 से 5 द्विपक्षीय वार्ता
(d) रात 8 बजे से 9:30 तक अलहान, मोदी कम्युनिटी इवेंट होंगे।
[B] 14 फरवरी
(a) सुबह 9:20 बजे विदेश मंत्रालय की ब्रीफिंग होगी।
(b) 1:50 से 2:10 बजे तक PM मोदी वर्ल्ड गवर्नमेंट में शामिल
(c) 6 बजे से 9 बजे रात तक पहले हिन्दू मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
सांस्कृतिक संबंध
भारत और UAE ने अपने सांस्कृतिक संबंध को स्थापित करने के लिए 1975 में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए वर्तमान समय में UAE में लगभग 30 लाख से अधिक भारतीय रहते हैं।2014 के बाद दोनों देशों के बीच सक्रियता काफी तेजी से बढ़ा। फरवरी 2022 में दिए गए एक संयुक्त बयान में पहला विदेशी IIT स्थापित करने का प्रस्ताव रखा गया UAE में हिन्दू मंदिर बनकर तैयार हो गया है इसका उद्घाटन 14 फरवरी 2024 को नरेन्द्र मोदी करेंगे।
Photo credit-wikipedia
Official website-https://hi.m.wikipedia.org
Official website https://hi.m.wikipedia.org
King Charles III latest News biography
Teddy Bear day 10 February latest News
Poonam Pandey passed away 1 February